IPL News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का पिछला संस्करण कोरोना महामारी की वजह से दो चरणों में आयोजित किया गया था. इसकी शुरुआत पहले भारत में हुई थी, लेकिन कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए तो इसे स्थगित करना पड़ा. फिर सितंबर से इसके दूसरे चरण का आयोजन यूएई में किया गया. आईपीएल 2021 में तमाम खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. आज आपको इस सीजन में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले कुछ गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं. खास बात यह है कि टॉप पर दो युवा गेंदबाज हैं. चलिए इनके बारे में जान लेते हैं.


1. हर्षल पटेल (Harshal Patel)


तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेले थे, जिसमें उन्होंने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. हर्षल ने 15 मैचों में घातक गेंदबाजी करते हुए 32 विकेट चटकाए. वे आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने टीम इंडिया की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू का मौका मिला. 


2. आवेश खान (Avesh Khan)


दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ से आवेश खान ने आईपीएल 2021 में खूब तहलका मचाया था. आवेश ने इस टूर्नामेंट में 16 मुकाबले खेले, जिनमें 24 विकेट चटकाए. वे दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. 


3. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)


मुंबई इंडियन (MI) के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2021 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने इस सीजन में कुल 14 मुकाबले खेले, जिनमें वे 21 विकेट ले पाए. हालांकि वे टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे. 


4. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भले ही बल्ले से आईपीएल के इस सीजन में प्रभावित नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया. शार्दुल ने इस सीजन में 16 मुकाबले खेले, जिनमें 21 विकेट चटकाए.


5. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)


पंजाब किंग्स (PKBS) के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2021 में कुल 14 मुकाबले खेले. इनमें उन्होंने 19 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वे इस टूर्नामेंट में विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर रहे.