Velocity beats Supernovas by 7 wickets WT20 Challenge 2022: वुमेन्स टी20 चैलेंज 2022 के दूसरे मैच में वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को 7 विकेट से हरा दिया. वेलोसिटी के लिए शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 33 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. जबकि लाउरा वोलवार्डट ने 35 गेंदों में 51 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में कैट क्रॉस ने कमाल दिखाया. उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. कप्तान दीप्ति शर्मा को भी एक सफलता हाथ लगी. 


इस मुकाबले में सुपरनोवाज ने पहले बैटिंग करते हुए 151 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में वेलोसिटी ने 18.2 ओवरों में मैच जीत लिया. टीम के लिए शेफाली वर्मा और नट्टाकान चंथाम ओपनिंग करने आईं. इस दौरान चंथाम महज एक रन बनाकर आउट हो गईं. जबकि शेफाली ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए. वहीं लाउरा ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और एक छ्क्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए. दीप्ति ने 24 रनों का योगदान दिया. इस तरह टीम 3 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत गई. 


इससे पहले सुपरनोवाज ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए. सुपरनोवाज के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 71 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. तान्या भाटिया ने 36 रनों की पारी खेली. सुने लूस ने अंत में 20 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 चौके शामिल रहे. 


वेलोसिटी के लिए कप्तान दीप्ति ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट लिया. जबकि कैट क्रॉस ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. स्नेह राणा ने 4 ओवरों में 25 रन दिए. राधा यादव ने 3 ओवरों में 22  रन देकर एक विकेट लिया.  


यह भी पढ़ें : IPL 2022: कई कप्तान बदले फिर भी नहीं बदली पंजाब की किस्मत, 15 साल में सिर्फ दो बार प्लेऑफ में बना सकी जगह


IPL 2022: इस सीजन के प्लेऑफ में क्यों नहीं पहुंच पायी चेन्नई सुपर किंग्स, आकाश चोपड़ा ने बताया कारण