Punjab Kings: आईपीएल 2022 के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. अब स्पष्ट हो गया है कि कौन सी चार टीमें लीग मैचों में भिड़ेंगी. गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ में जगह बनाई है, वहीं 6 अन्य टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. इस सीजन की शुरुआत से पहले मयंक अग्रवाल को कप्तानी सौंपने वाली पंजाब की किस्मत नहीं बदली और टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई. पंजाब पिछले 8 साल में एक भी बार प्लेऑफ में नहीं पहुंची है. आईपीएल इतिहास में पंजाब सिर्फ 2 बार (2008 - सेमी फाइनल) (2014-  रनर अप) टॉप 4 में पहुंची है.

2 खिलाड़ियों को किया था रिटेनआईपीएल 2022 शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था. वह मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा रुपये लेकर पहुंची थी. पंजाब ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ और अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ में रिटने किया था. ऐसे में उनके पर्स में 74 करोड़ रुपये थे. पंजाब ने इस बार पूरी नई टीम बनाने का प्रयास किया था. केएल राहुल की जगह मयंक को टीम की कमान सौंपी, लेकिन फिर भी टीम की किस्मत नहीं बदली. पंजाब आईपीएल में लगातार चौथी बार छठे स्थान पर रही. 

आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन2008 - सेमी फाइनल2009- 5वें स्थान पर2010- 8वें स्थान पर2011- 5वें स्थान पर2012- 6वें स्थान पर2013- 6वें स्थान पर2014-  रनर अप2015- 8वें स्थान पर2016- 8वें स्थान पर2017- 5वें स्थान पर2018- 7वें स्थान पर2019- 6वें स्थान पर2020- 6वें स्थान पर2021- 6वें स्थान पर2022- 6वें स्थान पर

आईपीएल में अब तक पंजाब का सफरPunjab Kings performance: पंजाब की टीम अब तक आईपीएल में कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. इस टीम के लिए सबसे अच्छा साल 2014 का रहा था, जब यह टीम फाइनल में पहुंची थी. हालांकि, फाइनल मैच में इसे कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा 2008 में यह टीम तीसरे स्थान पर रही थी. बाकी आईपीएल सीजन में पंजाब कभी भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है. इस सीजन पंजाब ने कप्तान से लेकर टीम तक बदल दी थी पर फिर भी प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा और टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई.

ये भी पढ़ें...

IPL 2022 Qualifier 1: गुजरात के खिलाफ आज 1 विकेट लेते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे युजवेंद्र चहल

IPL: प्लेऑफ फॉर्मेट आने के बाद दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम सबसे ज्यादा बार बनी है चैंपियन, देखें कुछ रोचक आंकड़े