MI-W vs DC-W: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में मुंबई के ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत हासिल करने के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 19.3 ओवरों में पूरा कर लिया.


मुंबई इंडियंस के लिए इस मुकाबले में नैट सिवर-ब्रंट ने मैच विनिंग 55 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम योगदान देने का काम किया. इस मुकाबले में एक समय लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 23 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा दिए थे. यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर और सिवर-ब्रंट ने पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को मैच में पूरी तरह से वापस ला दिया.






















इसके बाद हरमनप्रीत जब 37 रनों पारी खेलकर पवेलियन लौटीं तो उसके बाद बल्लेबाजी करने आईं अमेलिया केर ने सिर्फ 8 गेंदों में 14 रनों की तेज पारी खेलते हुए मैच को पूरी तरह से मुंबई इंडियंस के पक्ष में करने का काम किया.


मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में हेली मैथ्यूज और इस्सी वोंग ने दिखाया दम


इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की तरफ से शानदार गेंदबाजी भी देखने को मिली जिसमें शुरु के ओवरों में जहां इस्सी वोंग ने 3 विकेट जल्दी निकालने के साथ दिल्ली कैपिटल्स को पहले 6 ओवरों में सिर्फ 38 रन ही बनाने दिए, वहीं हेली मैथ्यूज ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी.


 


यह भी पढ़ें...


KKR in IPL 2023: आईपीएल में क्या होगी केकेआर की बेस्ट प्लेइंग इलेवन? यहां जानें संभावित 11 खिलाड़ियों के नाम