Womens Premier League 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन का 18वां लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस महिला टीम और दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के बीच में नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसके चलते मुंबई की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 109 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही.


दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. इसके बाद मुंबई की टीम को 6 के स्कोर पर पहला झटका यास्तिका भाटिया के रूप में लगा और इसके बाद टीम ने 10 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. पहले 6 ओवरों में मुंबई इंडियंस की टीम सिर्फ 19 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी, वहीं टीम को 21 के स्कोर पर चौथा झटका एमेलिया केर के रूप में लगा.


कप्तान हरमनप्रीत और पूजा ने स्कोर को गति देने की कोशिश की


मुंबई इंडियंस महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्रकर ने टीम को इस स्थिति से निकालने के लिए तेज गति के साथ रन बनाने का फैसला किया. दोनों के बीच में 5वें विकेट के लिए 29 गेंदों में 37 रनों की साझेदारी देखने को मिली. इसके बाद पूजा 19 गेंदों में 26 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गईं.


कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इसके बाद 26 गेंदों में 23 रनो की पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं. अंतिम के ओवरों में इस्सी वांग और अमनजोत कौर के बीच में 27 गेंदों में 30 रनों की साझेदारी की बदौलत मुंबई की टीम 20 ओवरों में 109 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. वांग ने जहां 23 रनों की पारी खेली वहीं अमनजोत ने 19 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में मरिजाने केप और शिखा पांडे और जेस जोनासन ने 2-2 जबकि अरुंधती रेड्डी ने 1 विकेट अपने नाम किया.


 


यह भी पढ़ें...


WPL 2023: डिएंट्रा डॉटिन ने गुजरात जायंट्स से बाहर किए जाने पर तोड़ी चुप्पी, टीम मैनेजमेंट पर लगाए कई आरोप