Deandra Dottin On Her WPL 2023 Exclusion: विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं. गुजरात ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत हार के साथ की. फ्रेंचाइजी ने अपने स्क्वॉड में अंतिम समय पर बदलाव किया, जो बाद में विवाद बन गया. दरअसल गुजरात जायंटस ने नीलामी के दौरान वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन को अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया. बाद में फ्रेंचाइजी ने डॉटिन के रिप्लेसमेंट के तौर पर किम गार्थ को टीम में जगह दी. डिएंड्रा डॉटिन ने विमेंस प्रीमियर लीग से बाहर किए जाने पर चुप्पी तोड़ी है. इस दौरान उन्होंने गुजरात जायंट्स टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा. 


फ्रेंचाइजी ने दिया यह बयान


गुजरात जायंट्स ने अपने एक बयान में कहा था, डिएंड्रा वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं, वह टीम की शानदार खिलाड़ी हैं. लेकिन मुझे डिएंड्रा डॉटिन की मेडिकल क्लियरेंज निर्धारित समय तक नहीं मिली है. विमेंस प्रीमियर लीग में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए रिपोर्ट देना अनिवार्य है. हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द मैदान पर वापसी करेंगी. 



डिएंड्रा ने दिया जवाब


डिएंड्रा डॉटिन ने बयान जारी कर कहा, मैं भारत में होने वाली महिला प्रीमियर लीग से हाल ही में बाहर किए जाने को लेकर चल रही अटकलों के बारे में सक्षिप्त बयान जारी करना चाहती हूं. मैं इस बात से बहुत निराश हूं कि टूर्नामेंट से मेरे बाहर होने के कारण को केवल तर्क के रूप में बताया जा सकता है. मुझे विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में गुजरात जायंट्स द्वारा खरीदा गया, जो अडानी समूह के स्वामित्व वाली एक फ्रेंचाइजी है. टूर्नामेंट की शुरुआत में फ्रेंचाइजी ने दावा किया कि मुझे टीम से बाहर रखा गया था क्योंकि मैं रिकवरी कर रही थी. 


उन्होंने आगे कहा मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मुझे मामूली पेट दर्द और सूजन थी. जिसके लिए मैंने दिसंबर 2022 में इलाज कराया. इसके बाद दिसंबर और जनवरी 2023 में विशेषज्ञों ने 2 और रेफरल दिए. जांच के बाद विशेषज्ञों द्वारा मुझे 13 फरवरी तक आराम करने के लिए कहा गया. 14 फरवरी से फिटनेस और ट्रेनिंग शुरू करने की मंजूरी दे दी गई. 



फ्रेंचाइजी ने गलत अर्थ निकाला


डॉटिन ने कहा कि गुजरात जायंट्स ने उनकी बातों का गलत अर्थ निकाला. उनके मुताबकि, मैं गुजरात जायंट्स के फिजियोथेरेपिस्ट के साथ संपर्क में इस बारे में क्लियर थी. हालांकि, इसे गलत समझा गया और बाद में टीम प्रबंधन के सदस्यों को मेरे पेट दर्द के बारे बताया गया. जो मैंने संकेत नहीं दिया था. उन्होंने आगे कहा, 20 फरवरी तक मेरे इलाज करने वाले सर्जन डॉ इयान लुईस द्वारा मेडिकल क्लीयरेंस की एक प्रति जायंट्स को सौंपी गई थी.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: दूसरे वनडे में भी विराट कोहली रहे फ्लॉप, सुनील गावस्कर ने साधा निशाना, बोले- 'यह कंसंट्रेशन की कमी...'