WPL 2023, Delhi Capitals vs Gujarat Giants Playing XI: विमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. फैंस को इस लीग के मुकाबले काफी पंसद आ रहे हैं. अभी तक टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं आज इस लीग में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला गुजरात जाएंट्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबोन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली का प्रदर्शन अबतक काफी शानदार रहा और टीम ने 5 में से 4 मुकाबले में जीत हासिल की है. वहीं गुजरात का प्रदर्शन औसत रहा है और टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हुई है.


पिच रिपोर्ट
मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में जमकर रन बरसते नजर आ सकते हैं. इस ग्राउंड पर अबतक हुए मुकाबले में बल्लबाजों की मौज रही है. ऐसे में आज होने वाले मैच में भी बैटिंग टीम जमकर रन बरसा सकती है. हालांकि बैटिंग फ्रेंडली होने के बाद भी इस विकेट पर टारगेट चेज करना एक अच्छा विकल्प है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां एक अच्छा फैसला माना जाएगा.


कब और कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.  


आज के मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11


गुजरात जायंट्स संभावित प्लेइंग XI


मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर


दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI


मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस


यह भी पढ़ें:


PSL 2023: क्वालिफायर मुकाबले में पूरी तरह फेल नजर लाहौर क्लंदर्स, मुल्तान सुल्तांस ने हराकर फाइनल में किया प्रवेश