IPL 2024: जेक फ्रेजर मैकगर्क को आईपीएल 2024 से पहले बहुत कम लोग जानते थे. मगर अब यह 22 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपनी धाकड़ बैटिंग से पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ चुका है. मैकगर्क ने आईपीएल 2024 में अभी तक 5 मैचों में 247 रन बना दिए हैं. मैकगर्क ने इसी सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में अपना आईपीएल डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 55 रन की धुआंधार पारी खेलकर क्रिकेट जगत में बवाल मचा दिया था.


कौन हैं जेक फ्रेजर मैकगर्क?


जेक फ्रेजर एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 11 अप्रैल 2002 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ था. मैकगर्क ने कैरी बैप्टिस्ट ग्रामर स्कूल से पढ़ाई की. उन्हें अपनी आक्रामक अंदाज में तूफानी पारियों के लिए जाना जाता है. उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलियाई डोमेस्टिक क्रिकेट में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए तस्मानिया के खिलाफ मैच में 29 गेंद में शतक जड़ा था. इसलिए वो क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.


मैकगर्क ने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 16 मैच खेलते हुए 550 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट-1 करियर में उनके नाम 21 मैचों में 525 रन हैं. इसके अलावा इस ऑस्ट्रेलियाई तूफानी बल्लेबाज ने 41 टी20 मैच खेलकर 808 रन भी बनाए हैं. उन्होंने फरवरी 2024 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेब्यू किया था, जहां वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेलते हुए नजर आए थे. अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 2 वनडे मैचों में उन्होंने 221.73 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए हैं.


आईपीएल सैलरी कितनी है?


याद दिला दें कि आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए थे. दिल्ली ने एनगिडी के रिप्लेस्मेंट के तौर पर जेक फ्रेजर मैकगर्क को अपने स्क्वाड से जोड़ा था. मैकगर्क को DC ने उनके बेसप्राइस में अपने साथ जोड़ा है, इसलिए उन्हें एक सीजन के लिए 20 लाख रुपये मिलते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि मैकगर्क बहुत कम पैसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए करोड़ों का काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


PHOTOS: पंजाब ने 262 रन बनाकर जीता मैच, तस्वीरों में देखें IPL के 5 सबसे बड़े रन चेज