MI vs DC Inning Report: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 258 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 257 रनों का स्कोर बनाया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्ग ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के जड़े. इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों पर 48 रन नॉटआउट बनाए. शाई होप ने 17 गेंदों पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अभिषेक पोरेल ने 27 गेंदों पर 36 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 19 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया.


इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा ल्यूक वुड, पीयूष चावला और मोहम्मद नबी को 1-1 कामयाबी मिली.


जैक फ्रेजर मैकगर्ग और अभिषेक पोरेल के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने किया फिनिश


टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत शानदार रही. दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्ग और अभिषेक पोरेल ने 7.3 ओवर में 114 रन जड़े. इसके बाद शाई होप और ऋषभ पंत के बीच अच्छी साझेदारी हुई. आखिरी ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार फिनिश किया.


वहीं, यह आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले आईपीएल 2011 में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट पर 231 रनों का स्कोर बनाया था. जबकि आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट पर 228 रन बनाए थे. यह मुकाबला शारजाह में खेला गया था. जबकि इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट पर 224 रनों का स्कोर बनाया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: जिंटा की टीम जीत गई क्या? पंजाब किंग्स ने सलमान खान के पुराने ट्वीट पर दिया जवाब


IPL 2024 fastest fifties: बंदर के कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे फ्रेजर, अब 15 गेंदों में फिफ्टी लगाकर मचाई सनसनी