IPL 2024: 29 मार्च को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मैच में कोलकाता ने बेंगलुरु को बेहद आसानी से 7 विकेट से मात दी है. इसी के साथ KKR पॉइंट्स टेबल में अब दूसरे स्थान पर आ गई है. मुकाबले में विराट कोहली ने 59 गेंद में 83 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इस मुकाबले के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट कोहली ने अपना बल्ला KKR के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को गिफ्ट में दे दिया है. कोलकाता आईपीएल 2024 की ऐसी पहली टीम भी बन गई है, जिसने अपने घर से बाहर मैच जीता है.


RCB vs KKR मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और इस बीच KKR के खिलाड़ी RCB के ड्रेसिंग रूम में भी पहुंचे. RCB ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें कोच एंडी फ्लावर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश करते दिखाई दिए. इसी वीडियो के बीच एक क्लिप भी दिखाया गया, जिसमें विराट कोहली ने रिंकू सिंह को अपना बल्ला गिफ्ट किया और दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया.






कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में RCB के खिलाड़ी संघर्ष कर रहे थे. दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन विराट कोहली ने क्रीज़ पर डटे रहकर 59 गेंद में 83 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 182 रन के स्कोर तक पहुंचाया. ये कोहली की आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी फिफ्टी रही, लेकिन धीमी पारी के लिए लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. वहीं फिल सॉल्ट की 30 रन, सुनील नारायण की 47 रन, वेंकटेश अय्यर की फिफ्टी और कप्तान श्रेयस अय्यर की 39 रन की पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 गेंद शेष रहते 7 विकेट से स मैच को जीता.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: डेविड विली ने छोड़ा लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ, इस सूरमा गेंदबाज़ की हुई एंट्री, बल्लेबाज़ों की खैर नहीं!