Steve Smith On Hardik Pandya: पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का नया कप्तान बनाया. लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या की शुरूआत खराब रही. इस सीजन के पहले दोनों मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद दर्शकों ने हार्दिक पांड्या की खूब हूटिंग की. दरअसल, रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने से नाखुश दर्शक हूटिंग कर रहे थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या लगातार ट्रोल हो रहे हैं.


'मैं बस इतना कहूंगा इस पर ध्यान मत दो, यह सब...'


अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने हार्दिक पांड्या को दर्शकों की हूटिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी. स्टीव स्मिथ ने दर्शकों की हूटिंग को अप्रासंगिक बताया. स्टीव स्मिथ ने कहा कि मैं बस इतना कहूंगा इस पर ध्यान मत दो, यह सब अप्रासंगिक है. बाहर कोई नहीं जानता कि आप किस चीज से गुजर रहे हैं. कोई भी बाहरी व्यक्ति उस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं है. दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2019 के दौरान मैदान में मौजूद दर्शकों ने स्टीव स्मिथ को ‘धोखेबाज’ कहा था.


हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को मिली लगातार 2 हार


बताते चलें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने हराया. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. खासकर, जिस तरह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, उसके बाद से वह अपने आलोचकों के निशाने पर हैं. वहीं, अब मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 1 अप्रैल को खेलेगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: बैटर ही नहीं बतौर फील्डर भी कोहली का जवाब नहीं, सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर


IPL 2024: लखनऊ-पंजाब मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज