DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जब मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने आए तब मैदान में एक अनोखी घटना घटी. दिल्ली की ओर से लिज़ाद विलियम्स पहला ओवर डालने आए. इसी ओवर में कहीं से एक पतंग उड़ कर मैदान में आ गई थी. मैदान में मौजूद लोगों ने भी इस घटना पर खूब शोर मचाया. पतंग को मैदान से बाहर ले जाने से पहले ऋषभ पंत ने उसे हवा में उड़ाने की कोशिश भी की. दरअसल यह घटना मुंबई इंडियंस की पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद के बाद घटित हुई थी.


सोशल मीडिया पर फैंस इस घटना पर खूब मजे ले रहे हैं और इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पहले रोहित शर्मा ने पतंग उठाकर ऋषभ पंत के हाथों में दी. वहीं पतंग अंपायर को देने से पहले पंत ने उसे उड़ाया भी था. एक फैन ने तो मजाक में यह तक कह दिया कि मैदान में पतंग उड़ाने के लिए ऋषभ पंत पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए. वहीं कुछ लोग रोहित और पंत के इस लम्हे को 'मजे करने' की संज्ञा दे रहे हैं.






दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया आईपीएल में अपना सबसे बड़ा स्कोर


दिल्ली कैपिटल्स ने अब इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खो कर 257 रन बनाए. ये DC द्वारा आईपीएल में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले दिल्ली का सबसे बड़ा स्कोर 231 रन था, जो उन्होंने साल 2011 में पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था. इसी मैच में जेक फ्रेजर मैकगर्क आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने से चूक गए. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 27 गेंदों में 84 रन बनाए.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024 FASTEST FIFTIES: बंदर के कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे फ्रेजर, अब 15 गेंदों में फिफ्टी लगाकर मचाई सनसनी