IPL 2024: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को बाहर रखने का फैसला लिया है. उन्हें खराब फॉर्म के कारण दिल्ली के प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है. हालांकि शॉ ने आईपीएल 2024 के अपने शुरुआती मैचों में कई अच्छी पारियां खेली, लेकिन विशेष रूप से पिछले 3 मैचों में उनका प्रदर्शन बहुत बेकार रहा है. शॉ पिछले 3 मैचों में केवल 34 रन बना पाए हैं. डेविड वॉर्नर पहले ही प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं. वहीं अब पृथ्वी शॉ की जगह अभिषेक पोरेल को जेक फ्रेजर मैकगर्क के साथ DC की ओपनिंग करते देखा जाएगा.


दिल्ली कैपिटल्स के पिछले दोनों मैच हाई-स्कोरिंग रहे हैं. ऐसे में टीम को तेजतर्रार शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन पृथ्वी शॉ की नाकामी के कारण टीम शुरुआत में संघर्ष करती दिखाई दे रही थी. वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में दिल्ली के सामने केवल 90 रनों का लक्ष्य था. शॉ के पास मौका था कि वो टीम को अच्छी शुरुआत दिलाकर प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करें. मगर उस मैच में भी शॉ 6 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो गए थे.


आईपीएल 2024 में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन


आईपीएल 2024 में पृथ्वी शॉ ने अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने केवल 26.43 की औसत से 185 रन बनाए हैं. मौजूदा सीजन के अपने पहले 4 मैचों में शॉ करीब 38 की औसत से 151 रन बना चुके थे. मगर आखिरी 3 मैचों में उन्होंने केवल 11.3 के औसत से 34 रन बनाए हैं. इस दौरान वो केवल 1 अर्धशतकीय पारी खेल सके हैं. जूनियर सहवाग कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ के लिए पिछला सीजन भी अच्छा नहीं रहा था, जहां उन्होंने 8 मैचों में केवल 106 रन बनाए थे. अब 2024 में भी उनका बल्ला खामोश होना संकेत दे रहा है कि शॉ को अपनी तकनीक में बदलाव की जरूरत है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: जिंटा की टीम जीत गई क्या? पंजाब किंग्स ने सलमान खान के पुराने ट्वीट पर दिया जवाब