IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शशांक सिंह आईपीएल 2024 में तूफानी पारियां खेलते थक नहीं रहे हैं. बीते शुक्रवार उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 28 गेंद में 68 रन की धुआंधार पारी खेलते हुए पंजाब किंग्स को आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने वाली टीम बनने में मदद की. शशांक सिंह की कहानी में डोमेस्टिक क्रिकेट का संघर्ष और आईपीएल में मौका ना मिलने जैसी चीजें भी शामिल हैं. 2017 में दिल्ली कैपिटल्स, 2019 से 2021 तक राजस्थान रॉयल्स में खेलने का मौका नहीं मिला. 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने का मौका मिला, लेकिन कोई कमाल नहीं दिखा पाए. 2023 में उन्हें पंजाब किंग्स ने चुना, लेकिन खेलने का मौका नहीं दिया. मगर 2024 में शशांक अभी तक 9 मैचों में 182 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 263 रन ठोक चुके हैं.


क्रिकेट छोड़ने वाले थे शशांक सिंह


शशांक सिंह के पिता, शैलेश सिंह हैं जो आईपीएस अफसर रहे हैं. जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा 2022 में SRH के लिए CSK के खिलाफ आईपीएल डेब्यू कर सकता है. तब वो देर रात तक जागकर अपने बेटे के लिए ड्वेन ब्रावो की स्लोवर गेंदों के खिलाफ रणनीति बनाते थे। मगर शशांक CSK के खिलाफ उस मैच में बल्लेबाजी कर ही नहीं पाए थे. दरअसल 23-24 साल की उम्र में ही शशांक की फॉर्म गिरने लगी थी और यहां तक कि मुंबई की डोमेस्टिक टीम से ड्रॉप भी हो गए थे. ऐसे में शशांक का क्रिकेट में सफलता प्राप्त करने का सपना चकनाचूर होता दिखाई दे रहा था. यहां तक कि उन्होंने क्रिकेट का सामान बेचने के लिए दुकान शुरू करने का भी मन बना लिया था. तभी उनकी बड़ी बहन ने शशांक को अखबारों में उनकी तारीफों की खबरें दिखा कर उनका मनोबल बढ़ाया था.


पंजाब किंग्स की अच्छी गलती


शशांक सिंह ने इसी बढ़े हुए मनोबल के साथ दोबारा बल्ला उठाया और इस बार छत्तीसगढ़ की डोमेस्टिक क्रिकेट टीम में चुने गए. उम्र लगातार बढ़ रही थी, लेकिन शशांक खुद को साबित नहीं कर पा रहे थे. मगर मौजूदा आईपीएल सीजन में 32 वर्षीय शशांक का बल्ला खूब रनों की बरसात कर रहा है. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि शशांक सिंह को PBKS फ्रैंचाइज़ी ने गलती से खरीदा था, लेकिन ये अब उनकी बहुत अच्छी गलती साबित हो रही है. शशांक मौजूदा सीजन में 65.75 की औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं और 263 रन बनाने के दौरान 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


KKR VS PBKS: कोलकाता में JONNY BAIRSTOW का तूफान, घुटनों पर आई KKR