Jemimah Rodrigues Catch Video: वीमेंस प्रीमियर लीग में अब अंतिम चरणों के मुकाबले खेले जा रहे हैं. लीग स्टेज में कुल 20 लीग मैच खेले जाने हैं, उसमें से 18वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बीती रात (20 मार्च) को खेला गया. मुंबई और दिल्ली के बीच खेले गए इस मैच में एक ऐसा शानदार कैच देखने को मिला, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया, यहां तक कि फील्डर को भी यकीन नहीं हो पाया. यह कैच दिल्ली कैपिटल्स की हरफनमौला खिलाड़ी जेमिमा रेड्रिग्स ने पकड़ा. उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


खुद जेमिमा रोड्रिग्स को नहीं हुआ यकीन
जेमिमा रोड्रिग्स के कैच का वीडियो डबल्यूपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, ‘स्क्रीमर अलर्ट.’ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ हेली मैथ्यूज ने लेग साइड की ओर बल्ला घुमाया. यहां जेमिमा रोड्रिग्स ने भागते हुए एक शानदार डाइव लगाकर इस कैच को बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ में लपक लिया. कैच लेने के बाद जेमिमा काफी दूर तक फिसलती चली गईं. कैच के बाद जेमिमा ने ऐसा रिएक्शन दिया कि जैसे उन्हें अपने ही कैच पर यकीन न हुआ हो.


यह कैच पहली पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर पकड़ा गया. दिल्ली की ओर से तेज़ गेंदबाज़ शिखा पांडे इस ओवर को फेंक रही थीं. इस कैच की बदौलत मुंबई इंडियंस की धाकड़ बल्लेबाज़ हेली मैथ्यूज़ को 5 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटना पड़ा. 






दिल्ली कैपिटल्स ने मारी बाज़ी
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज़ 109 रन बना सकी. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 9 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. इसमें शेफाली वर्मा ने 15 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 32 रन की पारी खेली. वहीं, ऐलिस कैप्सी 38 और कप्तान मेग लेनिंग 32 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटीं.


ये भी पढ़ें...


Shahid Afrid to PM Modii: 'प्लीज दोनों देशों के बीच क्रिकेट होने दें', पाकिस्तानी दिग्गज ने पीएम मोदी से की दरख्वास्त