IPL 2024 Opening Ceremony: 22 मार्च को आईपीएल 2024 के सबसे पहले मैच से पूर्व उद्घाटन समारोह हुआ. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा, लेकिन उससे पहले बॉलीवुड के कई सितारों और संगीतकारों ने समारोह में जलवा बिखेरा. अक्षय कुमार से लेकर टाइगर श्रॉफ नीति मोहन और ए आर रहमान ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में दर्शकों का दिल जीता. बॉलीवुड के कई गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.


अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने बिखेरा जलवा


अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. उन्होंने IPL 2024 के उद्घाटन समारोह में सबसे पहले एंट्री ली, जिन्होंने पहले 'जय जय शिव शंकर' गाने पर बहुत जबरदस्त डांस कर पूरे क्राउड का दिल जीता. मगर दर्शक तब उत्साह से भर उठे जब अक्षय ने 'देसी बॉयज़' गाने पर डांस किया. समारोह का सबसे दिलचस्प पहलू ये भी रहा कि अक्षय और टाइगर ने बाइक पर पूरे ग्राउंड का चक्कर भी लगाया. दोनों के परफॉर्मेंस को देखकर हजारों फैंस खुशी से झूम उठे थे.


उनके बाद ए आर रहमान और सोनू निगम की एंट्री हुई, जिन्होंने वंदे मातरम और मां तुझे सलाम के रूप में देशभक्ति के गाने गाकर फैंस का मन मोह लिया. मोहित चौहान और ए आर रहमान ने भी एकसाथ परफॉर्म किया और एक साथ कुन फाया कुन और मसकली गाने गाए. रहमान के साथ नीति मोहन की सुरीली आवाज ने गुरु फिल्म का फेमस 'बरसो से' गाना गाया. जब छैया छैया गाने की धुन बजी तो दर्शकों की आवाज मैदान को चीरने को तैयार थी.


CSK और RCB के सबसे पहले मैच से पूर्व बॉलीवुड के सितारों ने महफिल जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. विराट कोहली और एमएस धोनी की टीमों के आमने-सामने आने से पहले इस रंगारंग कार्यक्रम ने खूब रंग जमाया.