आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले चेन्नई के आगे तेज़ गेंदबाज़ मथिशा पथिराना के रूप में बड़ी मुश्किल खड़ी थी, जो अब सॉल्व हो गई है. दरअसल चोटिल पथिराना बेंगलुरु के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले फिट हो गए हैं, जो सीएसके के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है. 


चेन्नई आरसीबी के खिलाफ पहला मुकाबला चेपॉक में खेलेगी, जिससे पहले पथिराना के मैनेजर ने उनके फिट होने की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है. पथिराना ने मैनेजर ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "पथिराना कहां हैं? इसका जवाब है कि वह फिट हैं और गेंदबाज़ी के लिए तैयार हैं. तैयार रहो, लीजेंड के साथ आखिरी बार."


बता दें कि हाल ही में आई तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पथिराना बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ में चोटिल हुए थे. उन्हें हैमिस्ट्रिंग की इंजरी हुई थी, जिसके चलते वह आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं, लेकिन अब उनके पूरी तरह फिट होने की खबर सामने आई है. हालांकि अभी ये देखना बाकी है वह आरसीबी के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलेंगे या नहीं. 


चेन्नई के लिए हैं तुरुप का इक्का


पथिराना चेन्नई के लिए तुरुप का इक्का साबित होते हैं. पिछले सीज़न पथिराना ने चेन्नई के 12 मुकाबले खेले थे. इन मैचों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 19.53 की औसत से 19 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 8.01 की इकॉनमी से रन खर्चे थे. 


चेन्नई ने बदला कप्तान


गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल 2023 का खिताब जीता था. लेकिन आईपीएल 2024 की शुरुआत से सिर्फ एक दिन पहले टीम ने बड़ा फैसला करते हुए धोनी की जगह ओपनिंग बैटर रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बना दिया. टीम का यह फैसला वाकई चौंकाने वाला है. 


 


ये भी पढे़ं...


धोनी को टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते देखना चाहते हैं मिस्टर IPL, क्या जिगरी दोस्त की बात मानेंगे माही?