Suresh Raina Demand From MS Dhoni: आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान बदलने का बड़ा एलान कर सबको चौंका चुकी है. अब टीम में एक और बदलाव की मांग उठी है. पहले तो धोनी ने कप्तानी छोड़ रुतुराज गायकवाड़ को कमान सौंप दी. अब मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले धोनी के जिगरी दोस्त सुरेश रैना ने मांग करते हुए कहा कि वह उन्हें टॉप-ऑर्डर में बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं. 


बता दें कि धोनी लोअर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं, जहां वह फिनिशर की भूमिका अदा करते हैं. पिछले सीज़न यानी 2023 के आईपीएल में धोनी लोअर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते दिखे थे, जहां उन्होंने टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन भी बनाए थे. लेकिन अब रैना ने कहा कि वह चाहते हैं कि धोनी ऊपरी क्रम में बैटिंग करें, जिससे फैंस उन्हें ज़्यादा ओवर तक खेलता हुआ देख सकें. 


रैना ने कहा, "वह फिट दिख रहे हैं, सबसे अच्छी बात यही है. वह अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें ऊपरी क्रम में बैटिंग करते हुए देखना चाहता हूं. पूरी दुनिया उन्हें सिर्फ दो ओवर नहीं बल्कि 5 ओवर तक बैटिंग करते हुए देखना चाहती है. वह क्रीज़ पर आएंगे, तो उन्हें पैर जमाने में कुछ वक़्त लगेगा और फिर आप उनके हेलीकॉप्टर शॉट्स के मज़े ले पाएंगे."


मिस्टर आईपीएल ने आगे कहा, "वह सर्जरी से गुज़रे हैं और वह कप्तानी नहीं करेंगे, इसलिए यह उनके लिए बड़ा आईपीएल होगा. धोनी चाहेंगे कि चेन्नई उनकी विरासत को आगे बढ़ाए और ऐसा तभी होगा, जब गायकवाड़, शिवम दुबे और डेरिल मिचेल अपनी ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाएंगे."


इसके अलावा पहले मुकाबले में क्या आरसीबी चेपॉक में सीएसके को हरा पाएगी? इस सवाल का जवाब देते हुए सुरेश रैना ने कहा, "मुझे लगता है कि आरसीबी के पास वह टीम है जो चेन्नई को हरा सकती है. अब कोई भी टीम चेन्नई के खिलाफ खेलेगी, तो वह कहेगी अब गायकवाड़ कप्तान हैं, धोनी नहीं, यह बात विरोधी टीमों का मनोबल बढ़ा सकती है."


 


ये भी पढे़ं...


IPL 2024 Unavailable Players: इस सीजन अब तक 13 खिलाड़ी बाहर, मुंबई ने 17 साल के अफ्रीकी गेंदबाज पर लगाया दांव