Wasim Akram On MS Dhoni: आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की चर्चा एक बार फिर से वर्ल्ड क्रिकेट में देखने को मिल रही है. इस पूरे सीजन में धोनी की कप्तानी की जादू एक बार फिर से देखने को मिला. जिसकी वजह से चेन्नई की टीम 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब रही. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया में अच्छे लोगों के साथ अच्छा ही होता है.


पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए बयान में कहा कि मैं लोगों से हमेशा कहता हूं कि इस दुनिया में अच्छे लोगों के साथ अच्छा ही होता है. मैं धोनी के 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर काफी खुश हूं. वह इसके पूरी तरह से हकदार थे. वसीम अकरम ने इससे पहले भी धोनी की तारीफ करते हुए बयान दिया था कि यदि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी धोनी कर रहे होते तो टीम अब तक 2 से 3 ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी होती.


चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर मात देते हुए ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी. चेन्नई अब आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक 5 ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के साथ संयुक्त तौर पर पहले स्थान पर आ गई है.


धोनी ने अगले सीजन भी खेलने के दिए संकेत


महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद अगले सीजन भी अपने खेलने के संकेत दिए. धोनी खिताबी मुकाबले के बाद कहा कि फैंस का इतना प्यार देखते हुए वह अगला सीजन भी खेलना चाहते हैं. लेकिन अभी इसपर फैसला लेने के लिए उनके पास 7 से 8 महीने का समय है.


 


यह भी पढ़ें...


हार्दिक की इस गलती से गुजरात ने गंवाया IPL 2023 का फाइनल? गावस्कर ने किया चौंकाने वाला खुलासा