IPL 2024: पिछले दिनों लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका का वीडियो खूब वायरल हो रहा था. इसमें वो केएल राहुल पर गुस्सा करते हुए दिखाई दिए क्योंकि LSG को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बहुत बुरे तरीके से हार झेलनी पड़ी थी. याद दिला दें कि लखनऊ को हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते 10 विकेट से रौंदा था. खराब बर्ताव के लिए लोगों ने संजीव गोयनका की जमकर आलोचना की थी. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने संजीव गोयनका पर तंज कसा है. सहवाग के अनुसार संजीव 400 करोड़ का मुनाफा कमा रहे हैं, तो भला उन्हें परेशान होने की क्या जरूरत है.


400 करोड़ का मुनाफा


Cricbuzz पर चर्चा करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "ये सब बिजनेसमैन हैं और उन्हें केवल मुनाफे और घाटे की भाषा समझ आती है. मगर यहां कोई घाटा नहीं है, तो उन्हें किस बात की परेशानी है? वो 400 करोड़ का मुनाफा कमा रहे हैं और ये ऐसा बिजनेस है, जहां उन्हें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा क्योंकि परिणाम चाहे कुछ भी हो, उन्हें लाभ मिल रहा है."


यह मालिक का काम नहीं है


सहवाग ने अपनी बात को जारी रखते हुए बताया, "एक मालिक का काम यह होना चाहिए कि जब भी वो प्रेस कॉन्फ्रेंस या ड्रेसिंग रूम में प्लेयर्स से मिलें, तब उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश करें. लेकिन जब मालिक आकर पूछे कि यह सब क्या चल रहा है और क्या दिक्कतें आ रही हैं? या फिर वो किसी विशेष खिलाड़ी के ऊपर सवाल उठाने लगें. देखिए खिलाड़ी और कोच टीम को चलते हैं, इसलिए मालिकों के लिए बेहतर होगा कि वो टीम के प्रदर्शन या खिलाड़ियों पर सवाल ना उठाएं."


क्या LSG छोड़ देंगे केएल राहुल


वायरल वीडियो में संजीव गोयनका के सामने केएल राहुल खड़े-खड़े सब सुनते रहे. ऐसे में लोग कयास लगाने लगे थे कि IPL 2024 के बाद केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ सकते हैं. इसके अलावा ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं कि राहुल लीग स्टेज के आखिरी 2 मैचों में शायद LSG की कप्तानी ना करें. बता दें कि राहुल ने SRH के खिलाफ मैच में 33 गेंद में 29 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें:


'करो या मरो' के मैच में बिना ऋषभ पंत के उतरेगी दिल्ली, RCB के लिए एलिमिनेटर से कम नहीं यह मैच