Irfan Pathan On Rohit Sharma & Hardik Pandya: आईपीएल में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का खराब फॉर्म मुंबई इंडियंस की परेशानियों में इजाफा कर रहा है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारतीय फैंस के लिए भी अच्छे संकेत नहीं हैं. दरअसल, पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. बहरहाल, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के खराब फॉर्म पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट किया है.


'हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा का फॉर्म मुंबई के अलावा इंडियंस...'


पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपने ट्वीट में लिखा है- हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा का फॉर्म मुंबई के अलावा इंडियंस के लिए चिंता का विषय है. लेकिन उम्मीद करते हैं कि दोनों दिग्गज जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे. दरअसल, इस सीजन रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक जरूर बनाया, लेकिन बाकी मैचों में निराश किया है. अब तक इस सीजन रोहित शर्मा ने 29.08 की एवरेज से 349 रन बनाए हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या 13 मैचों में महज 200 रन बना सके हैं, लेकिन बतौर गेंदबाज जरूर 11 विकेट झटके हैं.






टी20 वर्ल्ड कप में इन टीमों के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया...


बताते चलें कि भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को आमने-सामने होगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. आयरलैंड और पाकिस्तान के बाद तीसरे मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने अमेरिका की चुनौती होगी. दोनों टीमें 12 जून को भिडे़ंगी. जबकि भारत और कनाडा के बीच मुकाबला 15 जून को खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है. टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज के अलावा अमेरिका करेगा.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: अगले सीजन कोलकाता का हिस्सा होंगे रोहित शर्मा? KKR कोच और प्लेयर संग मीटिंग के बाद मिले संकेत