Virat Kohli Vamika Viral Photo: सोमवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स  ने खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी गेंद पर हरा दिया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में विराट कोहली बेटी वामिका के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली और वामिका की तस्वीरें मंगलवार की सुबह की है.


वामिका के साथ विरट कोहली का फोटो हुआ वायरल


इस फोटो में विराट कोहली बेटी वामिका के साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल आ रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फोटो शेयर किया है. दरअसल, विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जनवरी 2021 में पेरेंट्स बने थे, लेकिन दोनों कपल अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचते रहे हैं. हालांकि, वामिका की तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं.






आईपीएल 2023 में विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी


इसके अलावा आईपीएल 2023 में विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी है. अब तक इस सीजन में पूर्व भारतीय कप्तान ने 3 मैचों में 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इस खिलाड़ी ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए. जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 213 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 65 रन बनाने वाले निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: आरसीबी के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, पांचवीं बार 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद गंवाया मैच