IPL 2023: क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज कभी-कभी कुछ ऐसी पारियां खेलेते हैं, जो हमेशा के लिए एक बेहतरीन पारियों की लिस्ट में शुमार हो जाते हैं. ऐसी ही एक पारी हाल ही में शिखर धवन ने खेली है, जिसके मुरीद खुद दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा भी हो गए हैं. दरअसल, आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली, जिसने विपक्षी टीम के कोच को भी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. शिखर धवन ने उस मैच में 66 गेंदों पर नाबाद 99 रनों की पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को 143 रनों तक पहुंचाया.


दूसरी छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद भी पंजाब किंग्स का स्कोर 143 रनों तक पहुंच गया, जिसमें 99 रन तो अकेले शिखर धवन ने बनाए थे. वहीं, उनके बाद सैम करन दूसरे बल्लेबाज थे, जिन्होंने सबसे ज्यादा 22 रनों की पारी खेली थी. इन दोनों के अलावा पंजाब का कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़ों में भी रन नहीं बना पाया था. हालांकि धवन की ये पारी उनकी टीम को जीत तो नहीं दिला पाई, लेकिन फिर भी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब टीम के हारे के बावजूद भी शिखर धवन को दिया गया.


लारा और गेल ने की धवन की तारीफ


शिखर धवन की इस जुझारू पारी की तारीफ सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने की. ब्रायन लारा ने कहा कि, “मुझे शिखर धवन की तारीफ करनी चाहिए। मुझे लगता है कि यह टी20 क्रिकेट में मैंने अब तक देखी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।' वेस्टइंडीज के दिग्गज ने कहा, "जिस तरह से उन्होंने स्ट्राइक को आगे बढ़ाया और खेल को पूरी तरह से नियंत्रित किया, वह वाकई में तारीफ के काबिल थी."


लारा के अलावा क्रिकेट जगत में यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने भी शिखर के इस पारी की जमकर तारीफ की. गेल ने कहा कि, "जब दूसरी छोर से लगातार विकेट गिरती रहे, तो ऐसी पारी खेलना, अपने नर्व्स पर नियंत्रण रखना और 99 रनों तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं होता. मुझे लगता है कि वह एक शतक डिज़र्व करते थे और वह आईपीएल में देखी गई सबसे बेहतरीन पारी में से एक थी." 


यह भी पढ़ें: IPL में शानदार वापसी कर अजिंक्य रहाणे ने ठोंका WTC Final खेलने का दावा, ऐसे होगी टीम इंडिया में एंट्री