विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले हैं. हर क्रिकेट फैन और खिलाड़ी विराट से सीखना चाहता है और उनसे प्रेरणा लेते हैं. इसी कड़ी में एक नाम है श्रीलंका के खिलाड़ी धनंजय डी सिल्वा का. धनंजय डी सिल्वा विराट कोहली के फैन हैं. सबसे ख़ास ये हैं कि कोहली ने उनके लिए एक ख़ास तोहफा भेजा है. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है. 


सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट


 






 


कोहली से गिफ्ट मिलने के बाद धनंजय डी सिल्वा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कोहली को धन्यवाद दिया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि आप जो कर रहे हो, उसे पूरा किये बिना कभी पीछे मत हटो. जहां पर प्यार हैं, वहीं से आप को प्रेरणा मिलती है. मुझे नहीं लगता है कि आप तब गलत हो सकते हो. इस तोहफे के लिए शुक्रिया, विराट कोहली. 


उन्होंने आगे का कि आप क्रिकेट के शानदार एम्बेसडर हैं. आप ने क्रिकेट की आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा दी है. उनके इस पोस्ट के बाद ये सोशल मीडिया पर लगातर वायरल हो रहा है. लोग विराट के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. 


श्रीलंका के उपकप्तान हैं धनंजय डी सिल्वा 


धनंजय डी सिल्वा इस समय वनडे और टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं. उन्होंने श्रीलंका के लिए 40 टेस्ट खेले हैं. जिसमे उन्होंने 2517 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने  29 विकेट भी लिए हैं. वहीं , 56 वनडे मैच में उन्होंने 1199 रन बनाए हैं, जबकि 28 विकेट भी झटके हैं. 


यह भी पढ़ें..


डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग


Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना