Virat Kohli Ran 4 runs: विराट कोहली की फिटनेस का कोई जवाब नहीं. 36 की उम्र में भी युवाओं को टक्कर देते हैं. विराट ने अब पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में दौड़कर चार रन भागे और फिटनेस के नए मानक तय कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर विराट की जमकर तारीफ हो रही है. बता दें कि जब विराट ने 4 रन भागे तब उनके साथ क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल मौजूद थे. टी20 मैचों के दौरान मैदान ज्यादा बड़े नहीं होते हैं, इसलिए छोटे मैदान पर उनका बाइक की स्पीड से चार रन भागने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
विराट कोहली ने दौड़े 4 रन
यह मामला RCB की पारी के तीसरे ओवर का है. अर्शदीप सिंह बॉलिंग कर रहे थे और ओवर की आखिरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने लेग साइड पर शॉट खेला और तुरंत भाग पड़े. चूंकि डीप मिड विकेट का फील्डर काफी दूर खड़ा था और गेंद में इतनी रफ्तार नहीं थी कि वह बाउंड्री तक पहुंच जाए. इसलिए विराट और पडिक्कल को इतना समय मिल गया कि उन्होंने दौड़कर ही 4 रन भाग लिए थे.
फैंस हुए विराट कोहली के दीवाने
विराट कोहली की उम्र इस साल 37 होने वाली है. इस उम्र तक आते-आते अच्छे-अच्छे क्रिकेटरों का डाउनफॉल शुरू हो गया था, मगर विराट लगातार फिटनेस की नई परिभाषा लिखते जा रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि 36 की उम्र में 40 डिग्री तापमान में विराट कोहली ऐसे भाग रहे थे जैसे मॉर्निंग की जॉगिंग पर निकले हैं. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि दोपहर के समय में चार रन भागना अपने आप में अविश्वसनीय बात है. लोग विराट की फिटनेस की वाहवाही करने में लगे हैं.
यह भी पढ़ें: