GT vs LSG, Wriddhiman Saha, Virat Kohli: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (Gujarat Titans, Lucknow Super Giants) के बीच चल रहे इस मैच में LSG ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत शानदार रहीं. रिद्धिमान साहा ने आते ही बड़े शॉट लगाना शुरू किए. उन्होंने गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 142 रनों की पार्टनरशिप की. 13वें ओवर की पहली गेंद पर प्रेरक ने साहा का शानदार कैच लपका. उन्होंने 43 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 81 रन बनाए.


विराट ने की तारीफ


साह ही इस तूफानी पारी की जमकर तारीफ हो रही है. फैंस से लेकिर क्रिकेट एक्सपर्ट तक का कहना है कि उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिल सकती है. इतना ही नहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी साहा की पारी के मुरीद हो गए. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विकेटकीपर बल्लेबाज की तस्वीर शेयर कर उनकी तारीफ की. किंग कोहली ने लिखा, क्या खिलाड़ी है ऋद्धिमान साहा...


 






मुकाबले का हाल


साहा ने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने 20 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर 227 रन बनाए. साहा के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने भी रन गति को नहीं रुकने दिया. 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक अपने ही भाई क्रुणाल को कैच थमा बैठे. गुजरात के कप्तान ने 15 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली. वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 43 गेंदों पर 81 रन और डेविड मिलर 12 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे. 


ये भी पढ़ें:


GT vs LSG: 38 साल के रिद्धिमान साहा ने गुजरात की ओर से जड़ी सबसे तेज फिफ्टी, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कारनामा


Hardik vs Krunal: आज पापा को गर्व होगा...., टॉस के दौरान भावुक हुए हार्दिक, बोले- आज एक पांड्या जरूर जीतेगा