GT vs LSG, Wriddhiman Saha: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में LSG ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत शानदार रहीं. 38 साल के रिद्धिमान साहा ने आते ही बड़े शॉट लगाना शुरू किए. ऐसे में दूसरे छोर पर गिल खामोश रहे. लेकिन 5 ओवर के बाद गिल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी हुई. 13वें ओवर की पहली गेंद पर प्रेरक ने साहा का शानदार कैच लपका. उन्होंने 43 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 81 रन बनाए.

20 गेंदों में जड़ी फिफ्टी

साहा ने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने विजय शंकर को पीछे छोड़ दिया है. पावरप्ले में साहा ने गिल के साथ मिलकर 78 रन की बनाए. यह इस सीजन का चौथा सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर है. वहीं गुजरात का आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा पावप्ले स्कोर भी है. साहा ने अकेले ही पावरप्ले में 54 रन बनाए दिए. यह इस सीजन में किसी भी बल्लेबाज का पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर है. 

गुजरात टाइटंस के लिए सबसे तेज़ अर्द्धशतक (गेंदों का सामना करके)

20 - रिद्धिमान साहा बनाम लखनऊ, अहमदाबाद, आज21 - विजय शंकर बनाम कोलकात, अहमदाबाद24 - विजय शंकर बनाम कोलकात, कोलकाता

आईपीएल 2023 में सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर

85/1 - राजस्थान बनाम हैदराबाद, हैदराबाद80/1 - लखनऊ बनाम चेन्नई, चेन्नई79/0 - चेन्नई बनाम लखनऊ, चेन्नई78/0 - गुजरात बनाम लखनऊ, लखनऊ, आज

इस सीजन में पावरप्ले में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

54*(23) - रिद्धिमान साहा (गुजरात) बनाम लखनऊ, अहमदाबाद54(22) - काइल मेयर्स (लखनऊ) बनाम पंजाब, मोहाली54(22) - जोस बटलर (राजस्थान) बनाम हैदराबाद, हैदराबाद53*(20) - अजिंक्य रहाणे (चेन्नई) बनाम मुंबई, मुंबई53(20) - काइल मेयर्स (लखनऊ) बनाम चेन्नई, चेन्नई

गुजरात के लिए सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर

78/0 बनाम लखनऊ, अहमदाबाद, आज65/1 बनाम चेन्नई, अहमदाबाद, 202364/1 बनाम राजस्थान, कोलकाता, 2022 (क्वालिफायर 1)59/0 बनाम हैदराबाद, मुंबई, 2022

ये भी पढ़ें: 

GT vs LSG: आईपीएल में पहली बार टॉस के लिए आमने-सामने आए दो भाई, दोनों को जो चाहिए था वो मिला भी

GT vs LSG: लखनऊ ने जीता टॉस, क्विंटन डिकॉक को मिला मौका, यह दिग्गज बाहर, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11