RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के मैच में रिकॉर्ड्स की जमकर बारिश हुई है. इसी मैच में कोहली ने अपने आईपीएल करियर का 8वां शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपना शतक 67 गेंद में पूरा किया है, जिसके दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के भी लगाए। वहीं अपनी पूरी पारी में उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के जड़े. 'रन मशीन' विराट कोहली का बल्ला इस सीजन रनों की बरसात के मूड में है. बता दें कि इसी मैच में उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 7,500 रन भी पूरे किए हैं और वो आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. इसके अलावा RR vs RCB मैच में कई अन्य कीर्तिमान भी बने हैं. कोहली की 72 गेंद में 113 रन की शानदार पारी की बदौलत RCB ने 20 ओवर में 183 रन का स्कोर खड़ा किया है.


आईपीएल के इतिहास में कोहली का सर्वोच्च स्कोर


72 गेंद में 113 रन की पारी खेलकर विराट कोहली ने ना केवल आईपीएल 2024 बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में भी अपना सबसे बड़े स्कोर की बराबरी कर ली है. किंग कोहली ने इससे पहले साल 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 113 रन की पारी खेली थी. अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 113 रन की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने अपने ही सबसे बड़े स्कोर की बराबरी कर ली है. ये आईपीएल 2024 में भी उनके लिए सबसे बड़ा स्कोर रहा. इससे पहले कोहली का मौजूदा सीजन में सर्वाधिक स्कोर 83 रन था, जो उन्होंने KKR के खिलाफ मैच में बनाए थे. 


पहले विकेट के लिए कोहली और डु प्लेसिस की जोड़ी लाजवाब


आईपीएल के इतिहास में पहले विकेट के लिए अब तक सबसे अधिक रन डेविड वॉर्नर और शिखर धवन की जोड़ी ने बनाए हैं. उनके नाम आज तक पहले विकेट के लिए 2,220 रन हैं. अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में RCB के लिए विराट कोहली और फैफ डु प्लेसिस के बीच 125 रन की साझेदारी हुई. इसी के साथ पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली और डु प्लेसिस की जोड़ी ने टॉप-5 में एंट्री ले ली है. कोहली और डु प्लेसिस की जोड़ी अब तक पहले विकेट के लिए 1,432 रन बना चुकी है. RR के खिलाफ मैच में एक तरफ कोहली ने 113 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं डु प्लेसिस ने 33 गेंद में 44 रन बनाए.


पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली और डु प्लेसिस की जोड़ी अभी चौथे स्थान पर है. उनसे आगे फिलहाल गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की जोड़ी हैं, जिन्होंने 1,478 रन बनाए. वहीं उनके बाद शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी का नंबर आता है, जिन्होंने आज तक पहले विकेट के लिए 1,461 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें:


VIRAT KOHLI CENTURY: कोहली ने जयपुर में मचाई तबाही, शतक जड़कर गेंदबाजों को बनाया भूत