रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली सोमवार रात को मुंबई पहुंचे. RCB ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टीम के साथ विराट के जुड़ने की पुष्टि की. हाल ही में RCB ने विराट का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह नए IPL सीजन के लिए माइंड सेट से लेकर टीम के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस तक के बारे में काफी सारी बातें करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वह यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि वह पहले से जानते थे कि इस सीजन में फाफ ही टीम के कप्तान होंगे.

Continues below advertisement

वीडियो में कोहली IPL के नए सीजन के बारे में कहते हैं, 'IPL का 15वां सीजन है. यकीन नहीं होता है कि यह इतनी दूर तक आ गया है. मैं इस सीजन के लिए नई ऊर्जा से भरा हुआ हूं क्योंकि मेरे ऊपर से कई सारी जिम्मेदारियां हट चुकी हैं. मैं पूरी तरह से फोकस्ड हूं कि अब मुझे क्या करना है.'

टीम के नए कप्तान के बारे में कोहली कहते हैं, 'जैसे ही उन्हें RCB ने चुना था, मैंने उन्हें फौरन मैसेज किया था. फाफ के कप्तान बनने की आधिकारिक घोषणा बाद में हुई लेकिन मैं पहले से जानता था. नीलामी के पहले ही हमारा प्लान क्लियर था कि हम फाफ को टीम में शामिल करेंगे. हमें चेंजिंग रूम में नए कप्तान की जरूरत थी. फाफ टेस्ट कप्तान रह चुके हैं. वह अनुभवी हैं. वह पहले भी इस तरह की जिम्मेदारियां उठा चुके हैं. हम सभी उनकी कप्तानी में खेलने के लिए उत्साहित हैं. हम सब उनके साथ हैं.'

Continues below advertisement

गौरतलब है कि RCB ने फाफ डु प्लेसिस को IPL मेगा ऑक्शन में 7 करोड़ में खरीदा था. दो हफ्ते पहले ही उन्हें टीम की कमान भी सौंप दी गई है. इससे पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल RCB की कप्तानी कर सकते हैं. हालांकि IPL के शुरुआती मैचों में मैक्सवेल के उपलब्ध नहीं रहने के चलते इन कयासों पर पहले ही विराम लग गया था.

यह भी पढ़ें..

Watch: मोटरसाइकिल रेस शुरू होने के ठीक पहले हुआ भयानक हादसा, बाइक ने हवा में खाई 9 पलटी

IPL में इन गेंदबाजों ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल, टॉप पर हैं हरभजन सिंह