रविवार को इंडोनेशिया मोटरसाइकिल ग्रांड प्रिक्स शुरू होने के ठीक पहले एक भयानक हादसा हुआ. वॉर्म-अप के दौरान 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन मार्क मार्क्वेज अचानक बाइक पर से अपना नियंत्रण खो बैठे और उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. अच्छी बात यह रही कि मार्क इस हादसे में बाल-बाल बच गए. इस हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


इंडोनेशिया के मंडालिका इंटरनेशनल स्ट्रीट सर्किट में मोटोजीपी शुरू होने से पहले रविवार की सुबह 20 मिनट का वॉर्म-अप किया जाना था. इसी वॉर्म-अप के दौरान यह हादसा हुआ. सर्किट पर टर्न लेने के दौरान मार्क मार्क्वेज हल्के से शेक हुए और फिर बाइक ने उनका साथ छोड़ दिया. बाइक हवा में उड़ते हुए पलटी मारती रही और मार्क्वेज भी बाइक के साथ हवा में घूमते दिखाई दिए. इसके बाद दोनों जमीन पर भी पलटी मारते नजर आए. मार्क्वेज आगे-आगे और बाइक उनके पीछे-पीछे टर्न होती रही. बाइक ने कुल 9 बार पलटी खाई.






इस हादसे के बाद मार्क इंडोनेशियाई मोटोजीपी में हिस्सा नहीं ले पाए. उनकी होंडा टीम ने इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मार्क की हालत और इवेंट में उनके हिस्सा न लेने की जानकारी दी. इस पोस्ट में लिखा गया, 'लोकल हॉस्पिटल, सर्किट स्टाफ और डॉक्टर्स द्वारा मार्क मार्क्वेज का चेकअप किया गया है. वह इस रेस के लिए अनफिट घोषित किए गए हैं.'


बाद में इस रेस को मिगेल ओलिवीरा ने जीता. उन्होंने वर्तमान वर्ल्ड चैंपियन फैबियो क्वारतारारो से 2.205 सेकंड पहले रेस फिनिश कर इंडोनेशियाई मोटोजीपी का टाइटल अपने नाम कर लिया.


यह भी पढ़ें..


CSK कैंप में टेंशन, अब तक टीम से नहीं जुड़ पाए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली; जानिए क्या है वजह


लियोनल मेस्सी को फिर से बार्सिलोना की जर्सी में देखना चाहते हैं कोच ज़ावी, 'अल क्लासिको' के ठीक पहले कही यह बात