IPL 2023: गुरुवार देर रात हुए सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले के बाद हर तरफ विराट कोहली का जिक्र है. विराट कोहली ने तूफानी शतक जड़कर ना सिर्फ आलोचकों के जुबां बंद कर दी है बल्कि एक बार फिर से साबित कर दिया है कि क्यों मौजूदा समय में उनसे बेहतरीन क्रिकेटर कोई और नहीं है. विराट कोहली का कद इतना बड़ा हो चुका है कि उनके सिर पर नामुमकिन लगने वाले रिकॉर्ड ताज की तरह सजे हुए हैं.


विराट कोहली टेस्ट और वनडे के नहीं बल्कि टी20 फॉर्मेट के भी बादशाह हैं. विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में भी विराट कोहली से ज्यादा शतक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं लगाए हैं. 


वनडे क्रिकेट में विराट कोहली दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. जिस तरह की बल्लेबाजी विराट कोहली करते हैं उसे देखकर यह कहना बड़ी बात नहीं है कि विराट कोहली जल्द ही वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.


विराट को टक्कर देने वाला कोई नहीं


टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली का कैरियर इतना बचा हुआ है कि वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शुमार हो सकते हैं. 


इंटरनेशनल क्रिकेट में तो खैर फिलहाल उन्हें टक्कर देने वाला कोई नहीं है. विराट कोहली ने दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. तीन साल तक शतक नहीं लगा पाने के बावजूद कोई भी बल्लेबाज विराट कोहली के आस पास तक नहीं पहुंच पाया.


विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं. अगर विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी रहता है तो इस साल वो ना केवल आरसीबी को खिताब जीता सकते हैं बल्कि वर्ल्ड कप भी भारत के नाम हो सकता है.