IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में गुरुवार रात विराट कोहली की बल्लेबाजी का तूफान देखने को मिला. विराट कोहली के तूफान के आगे सनराइजर्स हैदराबाद का खड़ा किया गया 186 रन का बड़ा स्कोर भी मामूली नज़र आया. मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान मार्कराम ने टीम की परफॉर्मेंस पर निराशा जाहिर की. मार्कराम ने यह भी बताया कि मैच के दौरान कहां उनकी टीम से चूक हो गई.


मार्कराम ने हालांकि उम्मीद जताई की आईपीएल 16 में उनकी टीम के अभियान का अंत मुस्कान के साथ होगा. मार्कराम ने कहा, ''हमने बेहतरीन बल्लेबाजी की. लेकिन हमें पावरप्ले में और रन स्कोर करने चाहिए थे. वहां हमने चूक हो गई. क्लासेन की पारी गजब की रही. हमें ग्राउंड पर सपोर्ट मिला, पर आरसीबी के लिए भी वहां सपोर्ट था. हम सब हाने से नफरत करते हैं. हम वहां सिर्फ जीत की तरफ देख रहे थे.''


मार्कराम ने विराट कोहली के शतक की सराहना की. हैदराबाद के कप्तान ने कहा, ''कैंपेन का एंड हम मुस्कान के साथ करना चाहते हैं. विराट कोहली ने महान पारी खेली. फाफ की परफॉर्मेंस भी शानदार रही. हमारे पास पावरप्ले में विकल्प भी कम था. कार्तिक प्रेशर में चले गए. हम अपने प्लान को लागू नहीं कर पाए. क्लासेन की पारी स्पेशल थी. क्लासेन ने आईपीएल में शतक लगाने का सपना नहीं देखा होगा. हार की साइड खड़ा होना दुख देने वाला है.''


आखिरी पायदान पर है हैदराबाद


बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 186 रन का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन विराट कोहली के शतक और फाफ की 71 रन की पारी के आगे ये स्कोर बेहद छोटा नज़र आया. आरसीबी ने हैदराबाद को 8 विकेट से मात दे दी.


इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर बनी हुई है. हालांकि आरसीबी के लिए प्लेऑफ खेलने की संभावना बढ़ गई है. आरसीबी टॉप 4 में एंट्री हासिल कर चुकी है. आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करने की जरूरत है.