भारत में दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग चल रही है. आज टूर्नामेंट का 31वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में आज 5वां मैच कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच है. दोनों लीग एक विंडो में खेली जा रही है. आरसीबी को लोग विराट कोहली की वजह से भी पसंद करते हैं और इसलिए इस फ्रेंचाइजी का जलवा पाकिस्तान सुपर लीग में भी दिखा.

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के मैच नंबर 3 में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस आमने सामने थी. बतौर कप्तान मोहम्मद रिजवान और डेविड वार्नर की ये जंग वार्नर ने जीती और मुल्तान सुल्तांस को 4 विकेट से हराया. इस मैच में आरसीबी का जलवा नजर आया, एक फैन विराट कोहली की आरसीबी टीम की जर्सी पहनकर मैच देखने पहुंचा, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वैसे आरसीबी टीम के फैंस दुनिया भर में बहुत हैं, अधिकतर लोग विराट कोहली की वजह से भी इस फ्रेंचाइजी को पसंद करते हैं. अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी पहले कई बार पाकिस्तान में विराट कोहली के समर्थक नजर आए हैं. कोहली को पाकिस्तान में भी खूब पसंद किया जाता है.

पाकिस्तान सुपर लीग का उड़ रहा है मजाक

इसी मैच में शतकीय पारी खेलने वाले जेम्स विंस को कराची किंग्स ने इनाम में हेयर ड्रायर दिया था, जिसके बाद लीग की खूब खिल्ली उड़ी थी. स्टेडियम में रखी बाइक की तस्वीर भी वायरल हुई थी, उस वजह से भी पाकिस्तान मजाक का पात्र बना था.

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 में अभी तक अच्छी नजर आई है. टीम ने 6 में से 4 मैच जीते हैं और वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. आरसीबी का अगला मैच पंजाब किंग्स के साथ शुक्रवार को है.