Lockie Ferguson Injury: पंजाब किंग्स का आज कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मुकाबला है. मैच से पहले श्रेयस अय्यर एंड टीम के लिए बुरी खबर आई है, टीम में शामिल तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. 

Continues below advertisement

पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने मुल्लांपुर स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच से पहले कहा, "लॉकी फर्ग्यूसन अनिश्चित काल के लिए बाहर हो गए हैं और टूर्नामेंट के अंत तक उन्हें वापस लाने की संभावना बहुत कम है. मुझे लगता है कि उन्हें काफी गंभीर चोट लगी है."

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छठे ओवर की दूसरी गेंद में फर्ग्यूसन को बाएं पैर के कूल्हे के ठीक नीचे की तरफ़ से चोट लगी. फिजियो आए और उनसे सलाह लेने के बाद वह ओवर के बीच में मैदान छोड़कर चले गए और फिर नहीं आए. इस मैच को हैदराबाद ने 8 विकेट से जीत लिया था.

Continues below advertisement

IPL 2025 में लॉकी फर्ग्यूसन

पंजाब किंग्स ने फर्ग्यूसन को ऑक्शन में 2 करोड़ रूपये में खरीदा था. वह आईपीएल इतिहास के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज हैं, उनोने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 157.3 kmph की रफ़्तार से गेंद डाली थी. कुछ दिन पहले कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी कहा था कि वह टीम के लिए महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं, क्योंकि वह हमेशा 140 kmph की रफ़्तार से गेंदें डालते हैं.

IPL 2025 में खेले 4 मैचों में उन्होंने 68 गेंदें फेंकी हैं, इसमें उन्होंने 9.18 की इकॉनमी से 104 रन दिए हैं. उनके नाम 5 विकेट हैं. आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 2017 से लेकर अभी तक 49 मैचों में 51 विकेट लिए हैं, उनका बेस्ट स्पेल 28 रन देकर 4 विकेट लेने का है.

आज पंजाब किंग्स का मुकाबला कोलकाता से

आज श्रेयस अय्यर एंड टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स अभी छठे नंबर पर है, उसने 5 में से 2 मैच हारे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं, वह तालिका में पांचवे स्थान पर है.