PBKS vs SRH: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 28वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन ने सनराइजर्स हैदराबाद के स्पीडस्टार उमरान मलिक की गेंद पर 106 मीटर लंबा छक्का लगाया. लिविंगस्टोन के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


उमरान मलिक इस मैच में अपनी तेजी से पंजाब के बल्लेबाज़ों को काफी परेशान कर रहे थे. इस ओवर की पहली दो गेंदों पर उमरान ने लिविंगस्टोन को परेशानी में डाला, लेकिन तीसरी गेंद पर लिविंगस्टोन नो जोरदार पुल शॉट खेला और 106 मीटर लंबा छक्का लगाया. लिविंगस्टोन के इस शॉट को हैदराबाद के कप्तान केन विलिमसन भी देखते रह गए. वहीं डग आउट में बैठे पंजाब के कोच अनिल कुंबले भी खुशी से झूम उठे. 




उमरान मलिक ने अंतिम ओवर में लिए तीन विकेट 


सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अंतिम ओवर करने आए उमरान मलिक ने बिना कोई रन दिए तीन विकेट झटके. इस ओवर में एक खिलाड़ी रन आउट भी हुआ. इस तरह 20वें ओवर में कुल चार विकेट गिरे. उमरान ने अपने चार ओवर में एक मेडन के साथ 28 रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं भुवी ने तीन विकेट झटके.


यह भी पढ़ें- 


PBKS vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ क्यों नहीं खेले मयंक अग्रवाल, सामने आई वजह


GT vs CSK: गुजरात के लिए ओपनिंग करेगा अफगानिस्तान का यह विस्फोटक बल्लेबाज़! ऐसी होगी CSK की प्लेइंग इलेवन