आईपीएल 2024 के पहले चरण का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन में बहुत अहम भूमिका निभाएगा. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद की एक सलाह ने फैंस को सोशल मीडिया पर 2 गुटों में बांट दिया है क्योंकि उन्होंने हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जगह ना मिलने की संभावना जताई है. दिग्गज क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद के अनुसार विराट कोहली और रोहित शर्मा के टीम में रहते हार्दिक पांड्या को शायद स्क्वाड में शामिल ना किया जाए. वहीं टीम मैनेजमेंट में सबसे ज्यादा चर्चा विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर हो रही होगी. वेंकटेश प्रसाद खुद चीफ सिलेक्टर रह चुके हैं, ऐसे में उनकी सलाह को गंभीरता से लिया जा सकता है.


सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, "मेरे अनुसार स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा करने के लिए शिवम दुबे का चयन, दुनिया का बेस्ट टी20 बल्लेबाज होने के लिए सूर्यकुमार यादव और एक बेहतरीन फिनिशर होने के लिए रिंकू सिंह का चयन होना चाहिए. भारतीय टीम के लिए अच्छा रहेगा अगर इन 3 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिले. विराट कोहली और रोहित शर्मा की मौजूदगी में सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह खाली रह जाएगी. ये दिलचस्प होगा कि चयन किस तरह से किया जाता है."






बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज कर रहे होंगे और इस महाकुंभ की शुरुआत 1 जून से होने वाली है. आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए टीमों के ऐलान की अंतिम तारीख 1 मई तय की है. वहीं बताया जा रहा है कि बीसीसीआई अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर सकती है. वहीं 25 मई से पहले टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों को अपने स्क्वाड में केवल एक बदलाव करने की अनुमति होगी. फिलहाल चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के आईपीएल के प्रदर्शन पर करीब से नजर बनाई हुई है. चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन पर नजर बनाई हुई है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अजीत अगरकर समेत अन्य सिलेक्टर्स इस सलाह पर अमल करते हैं या नहीं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: इस सीजन भारतीय बल्लेबाज बिखेर रहे जलवा, वॉर्नर-क्लासेन-पूरन समेत सभी रह गए पीछे