Brian Lara On Rohit Sharma & Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप के लिए किस-किस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है? इसके अलावा वर्ल्ड कप टीम की कॉम्बिनेशन क्या होगी? क्या सीनियर खिलाड़ियों को जगह मिलेगी या आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा? बहरहाल, इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, ब्रायन लारा का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग करना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर दोनों खिलाड़ी ओपनर होते हैं तो कैसे टीम इंडिया को फायदा मिलेगा?


'टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करें...'


ब्रायन लारा ने कहा कि मेरा मानना है टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करें. अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम को फायदा मिलेगा. दरअसल, इस सीजन आईपीएल में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है. अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. विराट कोहली 5 मैचों में 105.33 की एवरेज से 316 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की थी.


अब तक ऐसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन...


दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 49 रन बनाकर अच्छी शुरूआत दी. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े थे. अब तक रोहित शर्मा ने 4 मैचों में 171.01 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए हैं. इस वक्त रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस 4 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर काबिज है. वहीं, विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 5 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ नौवें पायदान पर है. अब दोनों टीमें 11 अप्रैल को आमने-सामने होगी. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


PBKS vs SRH: हैदराबाद और पंजाब के बीच होगी भिड़ंत, जानें अब तक कौन किस पर रहा हावी


IPL 2024: ऑरेंज कैप विराट के सिर पर बरकरार, पर्पल के लिए मची होड़, चहल से आगे निकला यह गेंदबाज़