UPW Women vs GG Women: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का तीसरा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाइंट्स के बीच में मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. सीजन के पहले ही मुकाबले में गुजरात जाइंट्स को एकतरफा 143 रनों से हार का सामना करना पड़ा और ठीक 24 घंटे के बाद उनके लिए फिर से मैदान पर उतरना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है.


गुजरात जाइंट्स के लिए इस मुकाबले को लेकर जो एक बड़ी समस्या है वह कप्तान बेथ मूनी पहले मुकाबले में चोटिल होकर रिटायर हो जाना और ऐसे में उनकी जगह पर स्नेह राणा टीम की कप्तानी इस मैच में करते हुए नजर आ सकती हैं. वहीं मूनी की जगह पर टीम के पास सोफी डंकली का विकल्प मौजूद है जो बल्ले के साथ गेंद से भी टीम के लिए योगदान देते हुए नजर आ सकती हैं.


वहीं दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स टीम को लेकर बात की जाए तो उनकी कप्तानी का जिम्मा ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी एलिसा हीली संभालते हुए नजर आयेंगी. वहीं इसके अलावा टीम में दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा और सोफी डंकली के रूप में 3 मैच विनर खिलाड़ी भी मौजूद हैं.


कब और कहां देख सकते हैं मैच का सीधा प्रसारण?


इस मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा जिसमें स्पोर्ट्स 18 खेल और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर की जाएगी, जिसमें यूजर्स 4K में भी मैच का आनंद ले सकते हैं.


पिच रिपोर्ट


यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाइंट्स की टीम के बीच में यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा जहां पर गेंद और बल्ले के बीच में बराबर की जंग देखने को मिलेगी. इस पिच पर जहां बल्ले पर गेंद शानदार तरीके से आती है वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को थोड़ा अधिक लाभ मिल सकता है.


संभावित प्लेइंग इलेवन


यूपी वॉरियर्स – एलिसा हीली (कप्तान, विकेटकीपर), किरन नवगिरे, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी एक्लेस्टोन, ग्रेस हैरिस, लॉरेन बेल, राजेश्वरी गायकवाड़, देविका वैद्य, शाबनीम इस्माइल.


गुजरात जाइंट्स – सोफी डंकली, सभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, डायलन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहेम, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कनवार, मोनिका पटेल, मानसी जोशी.