Umran Malik on Brett Lee's Comment: IPL 2022 में चमके सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय टीम का अगला सितारा माना जा रहा है. IPL के इस सीजन में उन्होंने लगातार 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है. उमरान ने 157 किमी/घंटे की रफ्तार से भी गेंद फेंकी है. वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में भी शामिल रहे हैं. इस पूरे सीजन क्रिकेट के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों की ओर से उमरान को काफी सराहा या  है. ऐसी ही एक सराहना में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने उनकी तुलना पाकिस्तान के महान तेज गेंजबाज वकार यूनुस (Waqar Younis) से कर डाली थी. अब उमरान मलिक ने इस तुलना पर अपनी बात रखी है.


इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान उमरान ने कहा, 'मैं वकार यूनुस को फॉलो नहीं करता. मेरे आदर्श बुमराह, शमी और भुवनेश्वर भाई हैं. मैं यहां तक आने के लिए इन्हीं लोगों को फॉलो करता रहा हूं.' टीम इंडिया में सिलेक्ट होने पर वह कहते हैं, 'मैं अपने देश के लिए अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करन चाहूंगा. मुझे इन पांच मैचों के लिए मौका मिला है. मेरा लक्ष्य यह है कि मैं यहां अच्छा प्रदर्शन करूं और अकेले दम पर ये मैच भारत के लिए जीतूं.'


ब्रेट ली ने दिया था यह बयान
ब्रेट ने उमरान की तारीफ करते हुए कहा था, 'मैं उनका फैन हूं. मुझे लगता है उमरान के पास अभी दिखाने के लिए और भी गति है. वह भूतकाल के कई अच्छे गेंदबाजों की तरह दौड़ते हैं. उन्हें देखकर मुझे वकार यूनुस की याद आती है.'


उमरान मलिक ने इस IPL में चटकाए थे 22 विकेट
उमरान मलिक (Umran Malik) ने IPL के इस सीजन में 20.18 की शानदार गेंदबाजी औसत से 22 विकेट लिए थे. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने अपनी गति से सबको हैरान कर दिया था. सनराइजर्स हैदराबाद के हर मैच में वह 'फॉस्टेस्ट डिलिवरी ऑफ दी मैच' फेंकने वाले गेंदबाज रहे थे.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो0


IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को चुना 'कैप्टन ऑफ दी सीजन', कारण भी गिनाए