IPL 2024 And PAK vs NZ T20I: आईपीएल 2024 लगभग अपने चरम पर पहुंच चुका है. धीरे-धीरे टूर्नामेंट उस मोड़ पर आ रहा है, जहां यह साफ होने लगा कि कौन सी टीमें प्लेऑफ के लिए क्वलिफाई करेंगी और कौन सी एलिमिनेट होंगी. फैंस तरह-तरह से आईपीएल का लुत्फ उठा रहे हैं. कोई स्टेडियम जाकर मुकाबला देख रहा है तो कोई घर पर मोबाइल और टीवी के ज़रिए मैच का लुत्फ ले रहा है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स स्टेडियम में बैठकर मोबाइल पर पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड का मैच देख रहा है. 


मोबाइल पर पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड का मुकाबला देख रहे शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति मैदान में बैठा हुआ है, जहां आईपीएल का मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन, स्टेडियम में आने के बावजूद भी वह व्यक्ति मोबाइल पर पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज़ के मुकाबले को देख रहा होता है. शख्स का पूरा ध्यान पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले पर रहता है. यह वाकई एक दिलचस्प वीडियो है. 






पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हो रही है पांच टी20 मैचों की सीरीज़


बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों टी20 सीरीज़ खेली जा रही है. इस टी20 सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर मौजूद है. अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें एक में पाकिस्तान ने और एक में न्यूज़ीलैंड ने जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था. सीरीज़ का चौथा मैच 25 अप्रैल, गुरुवार और पांचवां 27 अप्रैल, रविवार को खेला जाएगा. सीरीज़ का पहला ही मुकाबला बारिश के हत्थे चढ़ा था. इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान 7 विकेट से जीत दर्ज की. फिर तीसरे मैच में न्यूज़ीलैंड बदला लेते हुए मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: आरसीबी के लिए अलग हैं नियम? अब चेन्नई-लखनऊ के मैच में 'नो बॉल' पर छिड़ा विवाद