IPL 2022 में शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 7 विकेट से मात दी. इस हार के साथ ही आरसीबी का सफर यहीं समाप्त हो गया. आरसीबी एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीतने से चूक गई. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में फाफ को खरीदकर आरसीबी का नया कप्तान बनाया था. लेकिन नए कप्तान के बाद भी टीम की किस्मत नहीं बदली और टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई. आरसीबी की हार के कई कारण हैं.


ऑलराउंडर की कमी
आईपीएल 2022 में आरसीबी को ऑलराउंडर की कमी खली. टॉप ऑर्डर के ढेर होने के बाद टीम के पास लोअर ऑर्डर में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की खासी कमी थी. दिनेश कार्तिक के अलावा कोई भी खास कमाल नहीं कर सका. आईपीएल 2021 में आरसीबी के पास डेनियल सैम्स, जॉर्ज गार्टन और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर थे, लेकिन इस बार ग्लेन मैक्सवेल ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. 


चहल को किया रिलीज
मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया. चहल ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अब तक 16 मुकाबलों में 19.50 की औसत और 7.92 के स्ट्राइक रेट से 26 विकेट अपने नाम किए हैं. वह पर्पल कैप की रेस में दूसरे नबंर पर हैं. फाइनल मुकाबले में अगर वह एक भी विकेट लेते हैं तो वह पर्पल कैप पर कब्जा जमा लेंगे.


रिटेंशन में हुई गलती
मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था. आरसीबी ने विराट कोहली को 15 करोड़, ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ और मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. सिराज ने इस सीजन काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया. वह एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लुटाने वाले गेंदबाज भी बने. वहीं नवदीप सैनी और दुष्मथा चमीरा भी इस बार आरसीबी का हिस्सा नहीं थे. इस बार तेज गेंदबाजी का जिम्मा सिराज, हेजलवुड और सिद्धार्थ कौल के कंधो पर था, जो खास प्रदर्शन नहीं कर सके.


कोहली, मैक्सवेल का प्रदर्शन
इस सीजन आरसीबी के बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा. इस साल कोहली ने 16 मैच में 22.73 की औसत और 115.98 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए. इस दौरान वह सिर्फ दो अर्धशतक ही लगा सके. वहीं आरसीबी के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला भी इस सीजन खामोश ही रहा. उन्होंने 13 मुकाबलों में 27.36 की औसत और 169.10 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं. मैक्सवेल ने इस सीजन अब तक सिर्फ 1 ही अर्धशतक जड़ा है.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: RCB की हार पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अगले साल...


IPL 2022 Qualifier 2: '157 अच्छा टोटल नहीं था', सचिन तेंदुलकर ने राजस्थान के गेंदबाजों की तारीफ में पढ़े कसीदे