Virat Kohli Reaction On RCB Defeat: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को सात विकेट से हराया. इस हार के साथ ही आरसीबी का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. इस बीच टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने आरसीबी की हार पर चुप्पी तोड़ी है. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा. 


किंग कोहली ने कहा, कभी-कभी आप जीतते हैं, और कभी-कभी आप नहीं जीत पाते हैं. लेकिन 12th मैन आर्मी आप शानदार रहे हैं. हमेशा हमारे पूरे अभियान में हमारा समर्थन करते रहे हैं. आप क्रिकेट को खास बनाते हैं. सीखना कभी नहीं रुकता है. मैनेजमेंट, सपोर्ट स्टाफ और उन सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद जो इस अद्भुत फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा हैं. मिलते हैं अगले सीजन.




दूसरे क्वालीफायर में बैंगलोर को ऐसे मिली हार


अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए थे. एलिमिनेटर में 25 रन बनाने वाले कोहली क्वालीफायर में सिर्फ सात रन ही बना सके. इसके जवाब में जोस बटलर के दमदार शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 18.1 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया.


इस सीजन फीके रहे किंग कोहली


आईपीएल 2022 की 16 पारियों में विराट कोहली ने सिर्फ 22.73 की औसत और 115.98 के स्ट्राइक रेट 341 रन बनाए. इस दौरान वह तीन बार शून्य पर आउट हुए. वहीं उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले. इस सीजन में विराट का सर्वाधिक स्कोर 73 रन रहा. कोहली के आईपीएल करियर में पहली बार ऐसा हुआ जब वह एक सीजन में तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं.


यह भी पढ़ें : 


GT vs RR Final: गुजरात टाइटंस का पलड़ा फाइनल में रहेगा भारी? पांड्या अब तक नहीं हारे हैं एक भी फाइनल


VIDEO: राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद ट्रेंट बोल्ट ने जीता फैन का दिल, गिफ्ट कर दी अपनी जर्सी