Harsha Bhogle IPL 2022: आईपीएल 2022 का फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 29 मई को खेला जाएगा. राजस्थान ने दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. टीम के लिए जोस बटलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा था. इस सीजन के फाइनल से ठीक पहले कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इंडियन प्रीमियर लीग के लिए भारतीय खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन चुनी है. अहम बात यह है कि इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है.


एक न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक हर्षा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग के लिए केएल राहुल और राहुल त्रिपाठी को चुना है. केएल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 15 मुकाबलों में 616 रन बनाए हैं. जबकि त्रिपाठी ने 14 मैचों में 413 रन बनाए हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किया गया है. ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. 


अगर हर्षा की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बैट्समैन को देखें तो इसमें दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है. इनके साथ-साथ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, मोहसिन खान, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को भी शामिल किया गया है. अहम बात यह है कि हर्षा ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को इस प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. इसमें महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई दिग्गज शामिल नहीं हैं.


यह भी पढ़ें : 'टेक्निकल गलती को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता', संजय मांजरेकर ने बताया Virat Kohli से कहां हो रही है गलती


GT vs RR Final: IPL के फाइनल में इस बल्लेबाज के नाम है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, तीसरे नंबर पर हैं रोहित