आईपीएल 2022 में अब तक 61 मुकाबले खेले जा चुके हैं. धीरे-धीरे टूर्नामेंट समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. नई टीम गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है, वहीं जल्द ही तीन और टीमों के नाम सामने होंगे. आईपीएल के 15वें सीजन में कई युवा बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है तो वहीं कुछ धुरंधर फीके नजर आए हैं. इस खबर में हम आपको 5 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन अपने प्रदर्शन से निराश किया है. इस लिस्ट में केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, कीरोन पोलार्ड, सैम बिलिंग्स और मोईन अली शामिल हैं.


केन विलियमसन
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. केन ने 12 मुकाबलों में 18.91 की औसत और 92.85 के स्ट्राइक रेट से 208 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है. आइपीएल 2022 में अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रन है.


जॉनी बेयरस्टो
पंजाब किंग्स के जॉनी बेयरस्टो इस सीजन फीके नजर आए हैं. यही कारण है कि सभी मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है. बेयरस्टो ने इस सीजन 9 मुकाबलों में 22.44 की औसत और 139.31 के स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन 2 अर्धशतक लगाए हैं. मौजूदा सीजन में अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 66 रन है.


कीरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2022 में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और 14.40 की औसत, 107.46 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए हैं. उन्होंने मौजूदा सीजन में कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. इस सीजन अभी तक उनका सर्वाधिक स्कोर 25 रन है.


सैम बिलिंग्स
कोलकाता नाइटराइडर्स के सैम बिलिंग्स इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 7 मुकाबलों में 22.17 की औसत और 116.66 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं. बिलिंग्स ने आईपीएल 2022 में अब तक एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. मौजूदा सीजन में अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 34 रन है.


मोईन अली
मोईन के लिए आईपीएल का 15वां सीजन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 9 मुकाबलों में 16.78 की औसत और 125.83 के स्ट्राइक रेट से अब तक 151 रन बनाए हैं. इस सीजन अब तक वह एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं. 48 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.


ये भी पढ़ें...


IPL: साइमंड्स ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के साथ मिलकर चहल के साथ की थी शर्मनाक हरकत, 2011 का है मामला


'मेरा रिकॉर्ड तोड़ते तोड़ते कहीं अपनी हड्डियां ना तुड़वा बैठें', उमरान मलिक पर शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान