Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच आज आईपीएल 2022 का 62वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. 


वहीं,  गुजरात टाइटंस पहले ही प्‍लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है. इसके अलावा चेन्नई की टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. ऐसे में गुजरात की कोशिश प्लेऑफ से पहले खुद को तैयार करने की होगी. इसके अलावा चेन्नई के पास भी युवा खिलाड़ियों को अजमाने का मौका होगा. 


टॉस जीतने के बाद बात करते हुए धोनी ने कहा कि इस विकेट पर काफी ज्यादा उपयोग हुआ है. इस वजह से ये धीमा रहेगा. हमने अपनी टीम में चार बदलाव किये है. उथप्पा रायुडू, ब्रावो, थीक्षाना को आराम दिया गया है. उनकी जगह पर जग्गी, सोलंकी, सेंटनेर, मथीशा खेल रहे हैं.


चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की प्‍लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, एन जगदीसन, शिवम दुबे, एमएस धोनी (w/c), प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी


टॉस हारने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि वो भी टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करना ही पसंद करते हैं.लेकिन उन्होंने कहा कि वोचाहते हैं कि टीम हर हालात में खुद को साबित करें. टीम को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी टीम में कोई भी बदलाव नहीं हैं. 


गुजरात टाइटंस की प्‍लेइंग 11:  रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी


यह भी पढ़ें : Andrew Symonds: IPL ने एंड्र्यू साइमंड्स और क्लार्क की दोस्ती में ला दी थी खटास, ऐसा है पूरा किस्सा


Symonds Death: मार्श-वॉर्न के बाद एंड्रयू साइमंड्स का निधन, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 3 महीने में खोए 3 दिग्गज क्रिकेटर