IPL 2022: आईपीएल का 15वां सीजन अब अपने आखिरी दौर में है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. जल्द ही प्लेऑफ का गणित स्पष्ट हो जाएगा. इस सीजन जहां कुछ युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है तो वहीं कुछ दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से लेकर पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम शामिल है. इन प्लेयर्स को आईपीएल फ्रेंचाइजी ने करोड़ों में रिटेन किया था.

रोहित शर्मामुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस साल काफी फीके नजर आए. 1-2 मुकाबलों को छोड़ दें तो उन्होंने इस सीजन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है. रोहित ने 12 मैच की 12 पारियों में 18.17 की औसत और 125.28 के स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. आईपीएल 2022 में अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 43 रन है. रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

रविंद्र जडेजाआईपीएल 2022 शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी थी. पहले 8 मुकाबलों में 6 हार के बाद जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी. इस सीजन जडेजा ने बल्ले और गेंद से निराशाजनक प्रदर्शन किया है. उन्होंने 10 मुकाबलों में 19.33 की औसत और 118.36 के स्ट्राइक रेट से मात्र 116 रन बनाए हैं. मौजूदा सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 26 रन है. वहीं 10 मैच में उन्होंने 7.51 की इकॉनमी से सिर्फ 5 विकेट झटके हैं. हाल ही में चोट के कारण वह आईपीएल 2022 से बाहर हो गए. चेन्नई ने जडेजा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

विराट कोहलीविराट कोहली का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 13 मुकाबलों में 19.67 की औसत और 113.46 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं. कोहली ने इस सीजन अब तक सिर्फ 1 अर्धशतक ही जड़ा है. आईपीएल 2022 में अब तक कोहली का सर्वाधिक स्कोर 58 रन है. उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 22 चौके और 5 छक्के जड़े हैं. विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

मोहम्मद सिराजरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2022 में अब तक 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 55.25 की औसत और 9.82 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 8 विकेट अपने नाम किए हैं. इस सीजन वह काफी महंगे भी साबित हुए हैं. 30/2 अभी तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. आरसीबी ने सिराज को 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

अक्षर पटेलदिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर का आईपीएल 2022 कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 11 मुकाबलों में 70.25 की औसत और 7.80 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 4 विकेट अपने नाम किए हैं. 10/2 इस सीजन उनका गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 11 मैच की 8 पारियों में 36.50 की औसत और 162.22 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए हैं. दिल्ली ने अक्षर को 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

ये भी पढ़ें...

IPL 2022: टीम का खराब रहा प्रदर्शन फिर भी KKR और दिल्ली ने इन स्टार खिलाड़ियों को नहीं दिया मौका, अकेले बाजी पलटने में हैं माहिर

IPL 2022: इस चीज का लुत्फ उठा रहे हैं जॉनी बेयरस्टो, बताया- इंग्लैंड और पंजाब के लिए खेलने में क्या है फर्क