IPL 2022 Punjab Kings Jonny Bairstow: आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो पिछले कुछ मैचों से पंजाब किंग्स के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हैं.  बेयरस्टो ने पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करते हुए पिछले दो मैचों में अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 56 और बैंगलोर के खिलाफ 66 रनों की पारी खेली थी. बैंगलोर के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह आईपीएल 2022 में ओपनिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. 


बेयरस्टो ने शुक्रवार को सिर्फ 29 गेंद में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली, जिससे पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रन से हराया. बेयरस्टो ने मैच के बाद कहा, मैंने जिस तरह सलामी बल्लेबाजी से सामंजस्य बैठाया है उससे मैं खुश हूं. शीर्ष क्रम पर दोबारा खेलने का काफी लुत्फ उठा रहा हूं. 


बता दें कि बेयरस्टो मौजूदा टूर्नामेंट के लिए देर से पहुंचे और शुरुआत में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की, जहां उन्हें लय में आने के लिए जूझना पड़ रहा था. टीम प्रबंधन ने इसके बाद उन्हें शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी का मौका दिया और कप्तान मयंक अग्रवाल ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 


गुजरात टाइटंस के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में पहले मुकाबले में बेयरस्टो सिर्फ एक रन ही बना सके, लेकिन इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 56 और फिर शुक्रवार को 66 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की. 


पिछले दो साल में बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अधिकांश समय मध्यक्रम में बल्लेबाजी की है, लेकिन कुछ मुकाबलों में उन्होंने पारी का आगाज भी किया है. जब जोस बटलर नहीं खेल रहे होते तो बेयरस्टो विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते हैं. 


बेयरस्टो ने कहा, "इंग्लैंड के लिए खेलना और यहां खेलना दो बिलकुल अलग बाते हैं. मध्यक्रम में इंग्लैंड के लिए मुझे अलग भूमिका निभानी होती है और यहां आप आंकड़े देख सकते हो कि मैं पारी का आगाज करने का लुत्फ उठा रहा हूं."


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: पृथ्वी शॉ की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें अगले मैच में खेलेंगे या नहीं


IPL 2022: अंबाती रायडू के हैंडल से रिटायरमेंट का हुआ ट्वीट और फिर तुरंत डिलीट, CSK के सीईओ ने दिया यह बयान