Virender Sehwag on Future Captain of CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनजेमेंट के सामने एक बार फिर से धोनी के उत्तराधिकारी को खोजने की समस्या खड़ी हो गई है. टीम मैनजेमेंट का जडेजा को कप्तानी सौपने का फैसला पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. जिसके बाद धोनी एक बार फिर से टीम के कप्तान बन गए थे. उनके कप्तान बनने के बाद एक बार फिर से उनके उत्तराधिकारी खोज शुरू हो गई है. जिसको लेकर अब वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई को एक विकल्प बताया है. उनका मानना है टीम का ये खिलाड़ी के बेहतर कप्तान बन सकता है. 


ये खिलाड़ी बन सकता है टीम का अगला कप्तान  


चेन्नई के फ्यूचर कैप्टन को लेकर बात करते हुए सहवाग ने कहा कि इस भूमिका को सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ काफी अच्छे से निभा सकते हैं. उनके चहेरे पर कभी भी कोई बदलाव नहीं आता है. वो शतक बनाते हैं तो भी शांत रहते हैं और अगर जीरो पर आउट होते हैं तो भी कोई बदलाव नहीं आता है. 


उन्होंने आगे कहा कि वो घरेलू क्रिकेट में कप्तानी भी कर रहे हैं, जिसका फायदा उन्हें होगा. उन्हें मैच के हालात अच्छे से पता है. अगर वो आने वाले सीजन में अच्छा करते हैं तो धोनी के बाद वो लंबे समय तक टीम के कप्तान बन सकते हैं. 


इस बार चेन्नई का सफर हुआ खत्म 


चेन्नई की टीम का इस बार का आईपीएल में प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया है. मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद वो इस सीजन में बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है. ऐसे में चेन्नई के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अगले सीजन में एक बार फिर से टीम मजबूत वापसी करेगी.