T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूएसए इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे होंगे. यह महासमर 1 जून से शुरू होकर 29 जून तक चलेगा. ये टूर्नामेंट इसलिए भी खास होगा क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीम भाग ले रही होंगी. टूर्नामेंट का सबसे पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा, लेकिन सबकी नजरें भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर होंगी. यूएसए में क्रिकेट के खेल को प्रमोट करने के लिए भारत बनाम पाकिस्तान मैच से बढ़िया भला क्या अच्छा तरीका हो सकता है. ये तथ्य आपको हैरान कर सकता है कि भारत vs पाकिस्तान मैच के टिकट का प्राइस लाखों में जा रहा है.


भारत बनाम पाकिस्तान मैच का टिकट


भारत और पाकिस्तान का मैच 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अब ये खबर सामने आ रही है कि दोनों चिर प्रतिद्वंदियों के इस मैच का सबसे सस्ता टिकट यूएस करेंसी में 2,500 डॉलर बताया जा रहा है. इसे भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करें तो यह रकम 2 लाख रुपये से भी ऊपर चली जाती है. मान के चलिए यदि किसी परिवार या फ्रेंड सर्कल में 5 लोग अमेरिका में भारत-पाकिस्तान मैच देखने जाते हैं, तो उन्हें करीब 10,000 डॉलर का बजट बनाकर रखना होगा. 10 हजार डॉलर का अर्थ है कि उन्हें करीब 84 लाख रुपये में एक मैच देखने को मिलेगा. वहीं पाकिस्तान का कोई अकेला व्यक्ति भारत-पाक मैच को देखने यूएसए पहुंचता है तो उसे टिकट के लिए 69 लाख से भी ज्यादा रकम अदा करनी होगी.


कितने का है भारत-पाक मैच का सबसे महंगा टिकट


कुछ हफ्तों पहले एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें दावा किया गया था कि भारत-पाक मैच का सबसे महंगा टिकट 1.86 करोड़ का बिक रहा है. याद दिला दें कि 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे महंगा टिकट 57.15 लाख रुपये का बिका था. यानी यूएसए में होने वाले मैच का सबसे महंगा टिकट फैंस को पिछले साल के मुकाबले 3 गुना से भी ज्यादा रकम में खरीदना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें:


SUNIL CHHETRI RETIREMENT: सुनील छेत्री ने संन्यास से पहले कोहली को क्या भेजा था मैसेज? विराट ने खुद किया खुलासा