Suryakumar Yadav Century: भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप का एलान होने के बाद फ्लॉप होते दिखाई दिए थे. लेकिन अब, टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीम के कई खिलाड़ी अपनी फॉर्म हासिल कर चुके हैं. इस लिस्ट में अब मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव का भी नाम जुड़ गया. सूर्या ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 55वें मैच में शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई. 


सूर्यकुमार ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 51 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 102* रन बनाए थे. यह मुंबई की सीज़न में चौथी जीत रही. इस जीत से सूर्या का फॉर्म में लौटना मुंबई के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद होगा. आईपीएल के तुरंत बाद जून से टी20 विश्व कप खेला जाना है. तो आइए जानते हैं कि सूर्या से पहले कौन-कौन से खिलाड़ी शतक लगाकर टीम इंडिया को अच्छी न्यूज़ दे चुके हैं. 


सूर्यकुमार यादव से पहले टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में चुने गए विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा शतक लगा चुके हैं. इन खिलाड़ियों का शतक टीम इंडिया को टी20 विश्व कप की ट्रॉफी के करीब ले जा रहा है. 


सूर्या ने मुंबई इंडियंस को दिलाई एकतरफा जीत 


मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. हेड के अलावा हैदराबाद के बाकी बल्लेबाज़ ज़्यादा कुछ खास नहीं कर सके. 


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में जीत अपने नाम कर ली. टीम को जीत दिलाने में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का अहम योगदान रहा. मुंबई ने 4.1 ओवर में 31 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर यहां से सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेली और तिलक वर्मा ने उनका साथ निभाया. तिलक और सूर्या ने चौथे विकेट के लिए 143* (79 गेंद) रनों की साझेदारी की. 


 


ये भी पढ़ें...


SRH vs MI: सूर्या के शतक के दम पर मुंबई ने हैदराबाद को चटाई धूल, 7 विकेट से जीता मैच